हेलो दोस्तों आज में आपको Life Status In Hindi के बारे में अपने विचार पेश करने जा रहा हु.और उसके साथ साथ में Sad Life Status,Life Status In Hindi 2 Line, Best Life Status for life,Good status for Life, Zindagi Status, Heart Touching Status In Hindi, True Life Status quotes, Real Life Status In Hindi और Status On Life And Love in hindi के बारे में भी आपको इस वाले आर्टिकल में अपने विचार पेश करूंगा.
Life status in hindi
वेसे तो अपनी हर तस्वीर में
हम खुछ खास यादो को छुपाया करते है
पर बिना हमें इत्तला किये जो तस्वीर खिची जाए
हम उसी तस्वीर को देखकर सबसे ज्यादा मुस्कुराया करते है
Shayartalk
लोगो की सोच तो बस बिस्तर में ही सिमट जाती है
तभी तो लोग मीरा की मोहब्बत को कहा समज पाती है
Shayartalk
Whatsapp status about life
जिंदगी का दूसरा नाम ही अधूरा होता है
अगर सारी ख्वाहिसे तुम्हारी पूरी हो जायेगी
तो फिर तमन्ना किस चीज की रखोगे
Shayartalk
बस इसी बात की तो दिक्कत है
की लोग अच्छा बन्ने की नहीं
अच्छा दिखने की कोशिस करते है
Shayartalk
जो गुज़र गए है राहो से उनका इंतज़ार क्यों करते हो
बात अगर सिर्फ मतलब की है
तो फिर एसी बात ही क्यों करते हो
Shayartalk
Love and life status
एसी हर मोहब्बत की काबिलियत पर सवाल आता है
जिसमे दो बेवकुफो को माँ बाप और घर छोड़ने का ख्याल आता है
Shayartalk
इसे में खेल ना कहू तो और क्या कहू
की जिंदगी पाने के लिए
एक बार माँ की कोख से आना पड़ता है
तो दूजी बार दफ़न में जाना पड़ता है
Shayartalk
Life status in hindi 2 line
काम और इंसान दोनों से इश्क होना जरूरी है
बस किसी एक के सहारे ये जिंदगी थोड़ी गुजरती है
Shayartalk
इस शरद के मौसम में किसी का क्या भला किया जाए
बस एक चद्दर की गर्माहट में उस उसे चेन की नींद सोने दिया जाए
Shayartalk
ना चेहरा देखा जाता है ना दिल देखा जाता है
रिश्ता जोड़ने के लिए यहाँ सिर्फ बैंक बैलेंस देखा जाता है
Shayartalk
Hindi status for life
बाजार हो या जिंदगी
पहली नज़र में सब अच्छा दिखने की ही कोसिस करते है
Shayartalk
बिस्तर पर साथ सोने के लिए कोई मज़हब की परवाह नहीं करता
पर बात जब intercast marriage की आ जाए
तो लोग उसका बवाल बना देते है
Shayartalk
life related status
पता नहीं इतनी घटिया और सोच को समाज में क्यों अपनाया जाता है
जहा पे 5 दिन की कमजोरी की वजह से
औरत को अछूत बताया जाता है
Shayartalk
कितना बेहूदा और अजीब माहोल है न हमारा
जहा जिंदगी के सबसे बड़े फेसले आपकी काबिलियत के हिसाब से नहीं
बल्कि जात पात को देख के लिया जाता है
Shayartalk
ये आयने में देखकर चेहरा किसे दिखाते है लोग
अगर इश्क होता जिस्म से तो जिस्म तोड़ी जलाते लोग
इतना बेवक़ूफ़ और बेशर्म है ज़माना की
सब कुछ बनकर भी यहाँ इंसान नहीं बन पाते है लोग
Shayartalk
मोहब्बत तो हमेसा पाक होती है
ना पाक तो सिर्फ लोगो के ही इरादे होते है
Shayartalk
तो दोस्तों पाक मोहब्बत के ऊपर अगर आपको हमारी शायरी पढनी है जिसमे हमने मोहब्बत को एक बेहतर और अहेसासो से जोड़कर ना की शारीरिक रूप से.और में ये उम्मीद करता हु की आपको हमारा वो आर्टिकल के ऊपर हमारे विचार पसंद आयेंगे.
पता नहीं लोग ज़िन्दगी में इतनी बेवकूफिय केसे कर पाते है
इश्क में ज़रा सी नाकामी क्या मिल गई बस मरने चले जाते है
Shayartalk
पता नहीं क्यों लोगो को अपनी जिंदगी बनाने से ज्यादा तो
मजा दुसरो की बाते बनाने में आता है
Shayartalk
Status about life in hindi
अजीब जिंदगी जी रहे है लोग
मयखाने की भीढ़ बदती जा रही है
और किताबो की बस्ती में कोई पाँव तक नहीं रख रहा है
Shayartalk
Happy life status in hindi
चहेरे पर माँ ने बस एक टिका लगा दिया
बस फिर क्या अब सवरने के लिए आयना कोन देखता है
Shayartalk
sad life status
रंगीन दीवारे भी सुनी लगती है साहब
जब उन पर अपने चाहनेवालो की तस्वीर ना लगी हो
Shayartalk
best life status for whatsapp
भरी जेबो में कुछ और नहीं रख सकते जनाब
जेब भरने के बाद खाली भी तो किया करो
सारी जवानी दौलत लूटी पसीने से
अब तो बैठकर ए.सी. में बस चौकीदारी किया करो
Shayartalk
क्यों छोड़ देते है हम साथ उनका
जो ताउम्र हमारे अझीज होते है
गैरो के इरादे नहीं जनाब, सिर्फ नकाब है लझीज होते है
हम गौर नहीं करते है यहां
मगर ये दिल बहलाने वाले ही अक्सर दिल के मरीज होते है
Shayartalk
केवल मां - बाप ही प्रेम से निवाला खिलाते है
बाकी लोग मुंह का नीवला भी छीन लेते है
Shayartalk
Simple status about life
इतने भी खुदगर्ज मत बन जाना यारो
की आपकी चिता को कोई दाग़ देनेवाला तक ना मिले
Shayartalk
हर आदमी शिखता है
हर आदमी बिकता है
एक पल जीने के वास्ते हर पल ही मरता है
क्यों मौत से डरता है, क्यों घूट घुटकर जीता है
उस कल की आहट में हर सांस ये भरता है,
ये ज़ींदगी, ये ज़िंदगी,
ये ज़िंदगी है या है बंदगी
Shayartalk
परिंदे हो या ख्वाब
आज़ाद ही अच्छे लगते है
पिंजरे में खातिरदारी करने से इनकी जीते जी मौत हो जाती है
Shayartalk
नाम से बुला रहा था वो शक्श हमें
शायद अभी तक अच्छे से पहचान नहीं हुई थी हमारी
Shayartalk
sad life status in hindi
ज़खम इतने भी घेहरे नहीं थे
पर कमबख्त किसी अपने के हाथ ही खून से रंगे हुवे थे
Shayartalk
काली गाडी चाहिए
काले कपडे चाहिए
लेकिन बात अगर सूरत की आ जाए
तो वो काली नहीं चाहिए
Shayartalk
तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारा ये life status in hindi,sad life staus,love and life status के ऊपर ये विचार आपको जरूर पसंद आये होंगे.अगर आपको हमारे इस वाले आर्टिकल से कुछ भी दिक्कत हुई हो तो फिर आप हमें बेजिजक अपना सुजाव भेजे ताकि हम उस पर काम कर सके.
धन्यवाद.
Nice
Nice