Best Love quotes in hindi | love status for girlfriend in hindi

 आज का ये love quotes in hindi आर्टिकल हमारे एक सहयोगी की तरफ से आया है हम चाहते है की आप उनके विचार love quotes in hindi, quotes for love in hindi, love quotes in hindi for wife को पढ़े और हमे अपने सुजाव भेजे.

love quotes in hindi

love-quotes-in-hindi

इश्क भी है और उसे जताना भी नहीं
मुकम्मल होने की उम्मीद भी है और उसे पाना नहीं

©$ // Shayartalk

Heart-Touching-Love-Quotes-in-Hindi

मोहब्बत वो नहीं जो जिस्मो में उलज के रह जाए जनाब
उसे पाने के लिए रूह से रूबरू होना पड़ता है

©$ // Shayartalk

इमोशनल-लव-कोट्स-in-Hindi

खूबसूरती चेहरे से नहीं जनाब
दिल से होती है
क्योकि चेहरा मुखोटे का मोहताज होता है
मगर दिल नहीं 

©$ // Shayartalk

Heart Touching Love Quotes in Hindi

जुठी ही सही मगर तारीफ बहोत की थी तुमने हमारी
तुम छोड़ के क्या गए हमे साला
औकात समझ गए हम तुम्हारी

©$ // Shayartalk

ईश्वर भी उसके पुण्यों को पापो सा ठहराता है
जहा मां बाप को छोड़कर मंदिरों में ढूंढा जाता है

©$ // Shayartalk

चलो चलते है उस अँधेरी रात में
ढून्दते है यादो के ख़त पुराने ,दोहराते है कुछ अच्छी बाते
कुछ गलतिया में बताऊंगा
कुछ शिकायत तुम भी कर लेना
मगर युही साथ देना हमेशा ओ ज़िन्दगी

©$ // Shayartalk

पानी की ये लहरे, हवाओं का ये शोर
ये ढलती शाम और हम
अब तो सबकुछ बस तुम्हारे नाम

©$ // Shayartalk

sad love quotes in hindi

Love-Quotes-in-Hindi-for-Girlfriend

ना तुम्हे देखने की मनसा
ना ही तकदीर से कोई शिकायत
ना ही तुमसे मिलने का कोई गम
फिर भी वही बेपनाह चाहत का दर्द

©$ // Shayartalk

Love-Quotes-in-Hindi-for-Wife

चेहरे के पीछे चेहरा
हर एक का नया चेहरा
जिसने दिखाया मन का चेहरा
वही पढ़ पाया दुसरो का चेहरा

©$ // Shayartalk

Physical-Love-Quotes-In-Hindi

ज़रूरी नहीं सभी काली चीजे बदसूरत हो
यकीं नहीं होता तो इस काली रात को ही देख लो

©$ // Shayartalk

अगर यहाँ तक आपको ये love quotes in hindi पर आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारे love shayari वाले आर्टिकल को भी एक बार जरूर पढ़े.

Love Lines in Hindi

Love-Quotes-in-Hindi-19

जेसे प्यार होना हमारे बस में नहीं है
वेसे ही उसे निभाना सबके बस में नहीं

©$ // Shayartalk

love-quotes-in-hindi

यादो के उस पन्नो पर जेसे मिट्टी सी जैम गई
दिन बित्ते गए रात भी बीतती गई
धुंधली सी वो यादे ना जाने कहा
गुमनाम सी रेह गई

©$ // Shayartalk

love-quotes-in-hindi

नशा करना ही है तो कामयाबी का किया करो
कभी उतारने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी

©$ // Shayartalk

quotes on love in hindi

दो दिलो की ये महफ़िल सजी है
जाने केसा ये हाल हुआ है
जज्बातों के इस समुन्दर में
दिल ये बेहाल हुआ है
यही इशारा है तकदीर का की मुझे भी प्यार हुआ है

©$ // Shayartalk

वक्त और अल्फाज दोनो की गहराईयां नाप के खर्च किया कीजिए
क्योंकि अल्फाज अक्सर गहराइयों के मसले में
वक्त को मात दे देते है

©$ // Shayartalk

लगता है आज मौसम ने करवटे बदली है
गीली मिटटी की ये खुशबु आज फिर से देखि है
बारिश की ये बूंद नया अहेसास लाई है
आखिर में आज मौसम की ये पहली बारिश आयी है

©$ // Shayartalk

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

love-quotes-in-hindi

सूना है उसे अफ़सोस है मुझे खोने का
अब वक्त आया है उसके रोने का
इत्तिफाक से मिले हो तुम हमें एक अज़ीज़ तोहफे में
मेरा खुदा गवाह है ना
माँगा मेने कभी तुमसे ज्यादा कुछ दुआ में

©$ // Shayartalk

 पहाडो की खूबसूरती,
बादलो की परछाई
महकती हुई हवाए
और इस लहराते पत्तो की आवाज़
यही तो है इस पर दिल लुटाने का राज़

©$ // Shayartalk

Love Quotes in Hindi for Him

ज़िन्दगी बहुत कम वक्त देती है हमें जीने के लिए
इस खुबसूरत वक्त को अपने चाहने वालो पे खर्च किया करो
क्या पता कल ज़िन्दगी यह वक्त भी छीन ले तुमसे

©$ // Shayartalk

डूबती हुई कश्ती में तुम्हारे लिए डूबना पसंद है
पवन के जैसे तुजमे महकना पसंद है
चांद की खूबसूरती से ज्यादा उसके दाग को अपनाना पसंद है
बस इसी तरह एक अजनबी से ज्यादा तुम्हारी दोस्ती पसंद है

©$ // Shayartalk

ये पानी की शांत लहरें
ये पंछियों की चहकती आवाज़
ये लहराती हवाओं का शोर
और इन सबको निहारता ये खुबसूरत मन

©$ // Shayartalk

love emotional quotes in hindi

चुप्पी सी थी इस जुबान पर
मगर वक्त ने कुछ ऐसा करम किया
न बोल पाया था कभी कुछ में
फिर भी तूने सब कुछ सुन लिया
हाल ए दिल कुछ इस तरह बया हुआ

©$ // Shayartalk

 तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारे सहयोगी Swati chauhan का ये love quotes in hindi पे आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा.यदि आप भी अपने विचार इसी तरह से पेश करना चाहते है तो हमें जरूर याद करे हम आपको पूरा सहयोग देंगे.

धन्यवाद.

Spread the love

Leave a Comment