love shayari for girlfriend video download
Hindi love shayari for girlfriend
कुछ इस तरह इस दिल की मरम्मत हो जाए
हमसे ना सही हमारी मोहब्बत से उन्हें मोहब्बत हो जाए
Shayartalk
ये जो तुम्हारी निगाहें अपने हुस्न पर इतना गुरूर करती है
खुदा कसम यही बात मुझे इश्क करने पर इतना मजबूर करती है
Shayartalk
Love shayari for girlfriend in hindi
कितना समजाया इस इश्क को मेने
पर ये इश्क कहा सुधरता है
वक्त में बहते बहते
कमबख्त और भी ज्यादा निखरता है
Shayartalk
जिस्मो को तो छोड़ देते है
मगर अहेसासो को नहीं छोड़ पाते है
इश्क के मौसम में ऐसी बारिश आती है
छाता लेकर जाते है
फिर भी भीग जाते है
Shayartalk
Love shayari for girlfriend in hindi image
कोन जाने इश्क में क्यों रात ही बदनाम होती है
अरे इश्क के शहर में तो सुबह भी एक चाँद से होती है
Shayartalk
मेने इन फूलो से आपकी जरा सी तारीफ़ क्या कर दी
कमबख्त ने मुझसे पूछे बिना ही मेरे इश्क की शिफारिस कर दी
Shayartalk
तेरी निगाहें तेरे दिल का हाल बता गई
जो ना केह सकी वो जज़्बात भी केह गई
मुलाक़ात तो कुछ पलो की हुई थी
पर बाते तो उनमे सदियों की हो गई
Shayartalk
first love shayari for girlfriend in hindi
इश्क को तेरे श्याही में भर दू
कागज़ पे तेरा नाम में लिख दू
एहसास को तेरे में ऐसे समा दू
की हसी का तेरा नक्सा बना दू
Shayartalk
ये इश्क बस एक घुट का ही तो जाम है
जो एक पल में नजरो से होकर
सीधा दिल में उतर जाता है
Shayartalk
बात अगर मोहब्बत की हो
तो वो तेरी निगाहों में है
पर बात अगर मासूमियत की हो
तो वो तेरी कातिलाना मुस्कान में है
Shayartalk
Love sms in hindi for girlfriend
एक छाते में हम दोनों बस चले जा रहे है
ना ये बारिश रूक रही है ना ये ज़िन्दगी
बस युही मंजिल ढूंढें जा रहे है
इस बारिश में और भीगते जा रहे है
बस चले जा रहे है
Shayartalk
Love Shayari in Hindi for Girlfriend with Image
क्या केहना मोहब्बत की नजरो का
अँधा भी देख ले
बहरा भी सुन ले
बेजुबान भी कह दे
की तुजे किसीसे मोहब्बत है
Shayartalk
माना की ज़िन्दगी भर के लिए तुम मेरी सिज़ुका नहीं बन सकती हो,
पर कुछ पल के लिए ही सही तुम डोरेमोन तो बन जाओ
Shayartalk
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
कोई आशिक भी कमबख्त बस दो पल में
क्या जिंदगी जीता है
एक पल में नैनो में डूबकर
अगले ही पल होठो का जाम भी पीता है
Shayartalk
तेरी निगाहें तेरे दिल का हाल बता गई
जो ना कह सकी वो जज़्बात भी केह गई
मुलाकात तो कुछ पलो की हुई थी
पर बाते तो उनमे सदियों की हो गई
Shayartalk
नज़रो ने मेरी नजरो को जो तेरी देखा
बिन पानी के समुन्दर में ढूब गया
आशियाना जो तेरा ढूंढना चाहा
एक ना मिला हज़ारो की बस्ती में खो गया
Shayartalk
I love you sms for girlfriend in hindi
में दिखा देता ये दिल का हाल
अगर वो पलके ना जुकाते
में सुना देता ये दिल का पैगाम
अगर वो बस दो पल और रुक जाते
Shayartalk
छू लिया है मेने एसी हसी को
जो मेरी है ही नहीं फिर भी खुसी दे जाती है
मिल गया हु में ऐसे दिल को
जो मेरा होते हुवे भी अनजान होने से छिपता नहीं है
Shayartalk
ये वक्त हमारा है अभी जो खो गया था बीते लम्हों में कभी
संग इसके हम बस चलते जा रहे है बस चलते जा रहे है
आपके साथ रहकर हम और भी खिलते जा रहे है
युही खिलते जा रहे है
Shayartalk
love shayari for girlfriend in hindi
मुज जेसे लट्टू को तेरा इश्क मिल जाना
ये तो मेरा नसीब है
पर तुजे लट्टू बनाने में तो
हर अल्फाजो की तरकीब है
Shayartalk
ये इश्क है जनाब
ये एक पल का ही तो खेल है
जिसमे एक इंसान आशिक बन जाता है
जिसमे हार तो होती है
मगर खुशबू तो जीत की आती है
Shayartalk
तू छेड़ कोई तो राग यहाँ,में गीत बनकर गाऊंगा
तू बेठ कही एक चाँद बनकर,में बादल सा वाही रुक जाऊँगा
तू बहती रहे एक नदिया के जेसी
में रोज ज़रा सा पी जाऊंगा
Shayartalk
जो लोग अपने प्यार को love shayari for girlfriend in hindi के माध्यम से बयान नहीं कर पाते है वो लोग अक्सर अपने इश्क का इज़हार करने के लिए love sms hindi में अपनी girlfriend को भेजते है.
माना की सब लोगो का इज़हार करने का तरीका अपने प्यार का अलग अलग होता है फिर भी जज़्बात तो सभी के एक जेसे ही होते है और इस जज़्बात को मेने अपनी अगली shayari में प्रस्तुत करने जा रहा हु
आशा करता हु की आपको romantic love shayari for girlfriend,romantic love shayari in hindi for girlfriend वो पसंद आएगी.और जो लोगोने मेरी ऊपर वाली पोस्ट को अभी तक नहीं पढ़ा है में उनसे गुजारिश करता हु की वो उसे पढ़े और उसके बाद इस वाली जगह पर फिर आये.
Long Love Shayari in Hindi for Girlfriend
ये इश्क का सवेरा है
या पेरी प्रीत में ही एक चाँद है
जो भी होगा यार,मगर इस हाल के लिए तो
मेरी हर रात कुर्बान है
Shayartalk
इश्क
ये तो एक ऐसा सवेरा है
जिसमे चाँद भी रौशनी देता है
जो होता तो एक नजर में है
लेकिन रहता उम्र भर है
Shayartalk
True Love shayari in hindi for girlfriend 120
मोहब्बत तो ऐसी पनपी है
की उसे खुद भी ख्याल ना है
की उसे हमसे मोहब्बत हो गई है
इसे हम उनकी मासूमियत समजे या फिर उनका शर्मना
की दिल हमें अपना देकर वो खुद भूल गए है
Shayartalk
आँखों से जो हुआ वो दिल तक पहोच गया
साँसों में जो बहा वो धडकनों ने सुन लिया
जुबां पे जो आया उसे एलाफ्जो ने कह दिया
दीदार तेरा एक बार हुआ
ख्याल तो लाखो बार आ गया
Shayartalk
Love shayari in hindi for wife
इस वाले हिस्से में में wife के उप्पर romantic shayari for wife in hindi प्रस्तुत करने जा रहा हु क्युकी मोहब्बत तो लड़का लड़की के बिच तो होती है मगर पति पत्नी के बिच में भी होती है
यही बात मद्दे नज़र रखके आने वाली romantic shayari for wife,romantic shayari in hindi for husband,romantic shayari from husband to wife,romantic shayari in hindi for wife उसके ऊपर ही लिखी है ताकि पति भी अपनी पत्नियों को अपने प्यार का इज़हार करके खुश कर सके.
ज़िन्दगी का वो एक पहलु है जिससे हर कोई हो के गुजरता है और उस पड़ाव पे भी हमें अपनी मोहब्बत को सजाये रखना पड़ता है और इसी सजावट को बरकरार रखने के लिए मेरे विचार आपके सामने पेश करता हु.
जबसे प्यार हुआ है ना ये रात भी अच्छी लगने लगी है
जबसे इकरार हुआ है ना साँसे ये थमने लगी है
Shayartalk
मुझे मालूम है की तुम मेरे आशिक हो
और है भी कोन इस जहा में जो मुझे तुम्हारे जेसा अहेसास दिलाएगा
पर ये चाँद सितारे तोड़ने को मत बोलना तुम
क्युकी अगर तुम ये चाँद सितारे ले आये तो
कल कोई और आशिक अपनी मोहब्बत का इज़हार केसे कर पायेगा
Shayartalk
मुझे मालूम है इ तुम बेताब हो मेरे लिए
और मेरा ये दिल भी तुम्हारे लिए हरदम बेताब रहेगा
पर ना करना अपना हर वक्त जाया मुज्पे
क्युकी अगर ये वक्त जाया हो गया तो
मेरे सिवा तुम्हारा वजूद कहा रहेगा
Shayartalk
New love shayari for girlfriend
वादा में ये तुजसे करता हु
ज़िन्दगी की सारी खुसिया तेरे नाम करता हु
जुदा होक भी तुजे मोहब्बत का हर हक़ मिले
कभी ना मिले फिर भी साँसे हमारी चले
Shayartalk
हसी भी मेरी तेरे नाम से चली
तकदीर भी मेरी तुजसे खुली
चाह तुजे मेने इस कदर की
जन्नत में भी तू दिखी
बिन देखे नजरो के सामने भी तू दिखी
Shayartalk
ज़िन्दगी बदल गई एक नाम में
ज़िन्दगी गुज़र गई बस एक ख्वाब में
धड़कन मेरी थम गई बस एक शाम में
रात मेरी कट गई बस यही बात में
आशियाना मेरा खो गया
रेहता हु बस तेरी याद में
Shayartalk
Love shayari for girlfriend in hindi
फिजाओं से भी मोहब्बत हो गई
जब वो तेरी जुल्फों को लहरा गई
चेहरा भी तेरा कातिल कहलाने लगा
बिना तलवार के जब तू घायल कर गई
Shayartalk
Romantic love shayari for girlfriend
आशिको का अंदाज ही था इंतज़ार करना
खुदा भी बना होगा आशिक कभी
हम जेसा शायराना अंदाज़ देख वो भी कुछ पढता होगा
Shayartalk
पसंद ना पसंद तो वक्त के साथ बदलते रेहते है
मगर जो आपका वक्त ही बदल दे वही इश्क होता है
Shayartalk
दीवानगी तब ना हुई जब तुजे हमने देखा था
वो तो तब हुई थी
जब अपने लफ्जों पे नाम तूने हमारा लिया था
Shayartalk
दीवानापन तो तेरा ऐसा मुज्पे छाया
खुदा के हर फेसले को हमने ठुकराया
जूनून की तेरी बारिशो में ऐसे भीग गया
खुदा की बस्ती में एक और खुदा को पा आया
Shayartalk
दोस्तों अगर आपको हमारी ये love shayari for girlfriend in hindi अच्छी लगी है तो आप gr8learnings पे एक बार जरूर जाए में उम्मीद करता हु की आप को उनके विचार भी जरूर पसंद आयेंगे.
में आशा करता हु की आपको love shayari for girlfriend के ऊपर मेरे ये विचार पसंद आये होंगे और यदि आप love shayari for girlfriend के ऊपर अपने कोई विचार हमें बताना चाहते है तो फिर हमें मेसेज कीजिये या फी ईमेल करे.में आपके विचार को पढ़कर उसे अपनी shayari में जरुर पेश करूँगा.
Nice,,, content
thnq man for your review
Nice…..
Thnq Ayush for commenting and give feedback for me
Good one like your shayari
Thnq
Nice one
Thnx
It’s amazing😍😍…such a beautiful thoughts..🤩🤩 everything you describe in this is too meaningful 💯❤️ stunning 🔥✨
Thnq khushbu for your valuable comment
Interesting
Thnq
🤩😍👌👌
Thnq..
Bahot khub👏❤
Thnq
Good one
thnq
Very romantic
thnx
Nice one
thnq
Nice one
Nice…
Nice
Nice
Good one
Nice shayaris
Intresting
Nice collection of shayari
Shayari collection is good
Nice collection
Nice collection
Nice😎😎👌👌
पूरी उम्र निकाल देते है इश्क को महसूस करते हुए,
कुछ लोग ऐसे भी इश्क की रस्म अदा कर जाते है !
Nice wording
Nice……
Your content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.
Thnak you for your valuable feedback it will give me more courage for making new content.