हेलो दोस्तों आज में आपको motivational shayari in hindi के बारे में बताने जा रहा हु और उसीके साथ साथ motivational quotes in hindi,motivational thoughts in hindi, के बारे में भी अपने विचार पेश करना चाहता हु.यदि आपको हमारा ये inspirational shayari के ऊपर आर्टिकल पसंद आये तो आप हमारा दुसरे आर्टिकल जिंदगी स्टेटस को भी एक बार जरूर पढ़े.
motivational shayari on life
भविष्य भी उनका ही साथ देता है
जिन्हें अपने सपनों की खूबसूरती पर भरोसा होता है
Shayartalk
ख्वाहिसे कभी छोटी नहीं होती
और उम्मीदे कभी नाकाम नहीं होती
जिन्दा रहकर भी मर जाते है वो लोग
जिनकी आशाए मजबूत नहीं होती
Shayartalk
हसती है दुनिया उन दीवानों पे
जिनके आसमानों में सपनों के बादल है
छोड़ दी थी जिनकी उम्मीदें कल तक सब ने
आज उन्हीं के पीछे
ये सारा जमाना पागल है
Shayartalk
inspirational hindi shayari
जिस दिन से तुमने अपनी काबिलियत गिनना शुरू कर दी
समज लेना की उसी दिन से तुम्हारी कामयाबी भी रुक जायेगी
Shayartalk
अपने सपनो पे कभी full stop मत लगने देना
हमेसा question mark ही रखना
Shayartalk
केहना तो बहोत आसन है पर करना बहुत मुश्किल
की कितनी कोशिस तुमने अपने लक्ष्य को पाने के लिए की थी
Shayartalk
मेहनत और परिश्रम
ये लफ्ज़ बोलने में और सुनने में ही मजेदार लगते है
पर हर वक्त इसको अपनी ज़िन्दगी में कायम रखना
बहुत मुश्किल है
Shayartalk
hindi inspirational shayari
किसी चीज को हासिल करने के लिए तुम्हे कोई शक्ति की जरूरत नहीं है
अपने आप पे भरोसा हो बस वही काफी है
Shayartalk
कई बार शून्य हमें एसी बात शिखा जाता है
जो हमें शतक नहीं समजा सकता है
Shayartalk
मुश्केली आना भी अच्छा होता है
इसी बहाने ही सही तुम्हे अपनी काबिलियत का पता तो चले
Shayartalk
hindi shayari motivational
कोई भी motivation तुम्हे कभी भी winner नहीं बनाएगा
लेकिन जिज्ञासु रहोगे तो जरूर winner बनोगे
Shayartalk
तुम्हारा विश्वास एक पानी की तरह होता है
उसे तुम जिस में भी डालोगे वो उसी का आकर ले लेगा
Shayartalk
इरादे कभी टूटा नहीं करते
और जो टूट जाए वो इरादे नहीं होते
Shayartalk
inspirational shayari on life
लकीरों पर चलने वाले कभी भी आगे नहीं बढ पाते है
बदले दे जो लकीरे वो युही नहीं किया करते
Shayartalk
नाकामी का दोष अपनी किस्मत को मत ठहराया करो
आप इस वक्त जिन्दा हो बस इसका शुकर मनाया करो
Shayartalk
किताबे आपकी सोच को उड़ान देने के लिए लिखी जाती है
याद करके दिमाग पर बोज बढाने के लिए नहीं
Shayartalk
अपने सपनो की कीमत गिनना छोडो
सिर्फ उसे हासिल करना सीखो
और बात रही अगर सपनो की कीमत की
तो वो तुम तुम्हारी कोशिस को लागने दो
Shayartalk
अगर तुम्हे कोई रास्ता ना मिले
तो जो काम तुम अभी कर रहे हो उसे करते रहो
सफलता की कडिया अपने आप ही कही ना कही से बन ही जायेगी
Shayartalk
motivational shayari in hindi on life
किसी भी नियम को मानने से पहले
वो नियम वेसा ही क्यों बनाया गया उसे जानो
बाद में उसे मानो
Shayartalk
जिस राह पर चलना है तुझे
वहा टूटेंगे दिल और लगेगी खरोच
पर हर लम्हा तू तेरा जी ले ऐसा
की इतिहास बन जाए ये तेरी सोच
Shayartalk
हर दर्द जो तू सहता है
रखना ज़िंदा उसे सीने में
इस दर्द को ही अब आग बनाकर
जी जान लगा दे जीने में
Shayartalk
तू शूरवीर एक योद्धा है
जिसने गरल का दरिया सोखा है
अब मेहनत से जो घूँट बना है
खूब नशा है उसे पीने में
Shayartalk
Motivational Shayari Inspirational Shayari Encouragement
कोई जंग अभी तो तक तो तूने लडी नही है
बस हार गया है एक सोच से ही
दो बूंद लहू की बही नहीं
और मर गया एक चोट से ही
Shayartalk
ये सडक है तेरे सपनो की
यहाँ एसी आँधी तो रोज चलेगी
पर जिस मोड पर ये जीत खड़ी है
भाग मत जाना तू उस मोड़ से
Shayartalk
जीत नहीं सकता तू किसी से
चल उठ कर यह एहसास बदल दे
उठ जा रे ओ बन्दे
चल उठ अपनी औकात बदल दे
Shayartalk
2 line motivational Shayari in Hindi Font
अगर यहाँ तक आपको हमारे motivational shayari के विचार पसंद आये है तो यहाँ पर हमने good motivational thoughts in hindi का प्रयोग किया है.
इस दुनिया में सबसे कठिन और मुश्किल आविष्कार
एक नई सोच का होता है
जिसके बाद हर अविष्कार संभव लगता है
Shayartalk
इस उम्मीद में रहना की लोग आप पर तरस खायेंगे
हाल पूछकर सिर्फ यहाँ वो आपका तमासा ही बनायेंगे
Shayartalk
हर बातो को यु आसानी से कबूल करना भी ठीक नहीं है
अपनी मर्जी पर अब इतना जुलम करना भी ठीक नहीं है
बुजुर्गो को तमीज देना फ़र्ज़ है हमारा
लेकिन उस फ़र्ज़ में अपने ख्वाबो का ही कतल कर देना ठीक नहीं है
Shayartalk
motivational shayari for students
ये डिग्रियां पाने के लिए आपके मन में जो सोच पनपती है
इसी सोच की वजह से ही सिर्फ
बेरोजगारी बन्ने की काबिलियत भी पनपती है
Shayartalk
नाकाम जिस्म पाकर भी कुछ लोग यहाँ
अनगिनत कारनामे कर जाते है
पर जिनकी सोच ही बेजान हो
वो सब लोग जिस्म होए हुवे भी अपाहिज बन जाते है
Shayartalk
आते जाते हर किसी के मुताबिक़ अगर ज़िन्दगी में मोड़ लेते जाओगे
तो अपनी मंजिल तक तो पहुचना बहोत दूर होगा
अपने घर तक का रास्ता भी तुम भूल जाओगे
Shayartalk
Success Motivational Shayari
तुम्हारी उम्मीद ही वो रस्सी है
जिसकी मदद से ही तुम्हे सफलता की उचाईयो पर चढना है
Shayartalk
जिस दिन से तुम्हे अपनी सफलता की उम्मीद
दुसरो के भरोसे करने लगे
समज लेना की तुम्हारी
नाकामयाबी की शुरुआत हो गई है
Shayartalk
तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको हमारा ये motivational shayari hindi,best motivational thoughts in hindi और best motivational shayari पर हमारा ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और यदि आपको हमारे inspiration shayari in hindi से कुछ दिक्कत हुई हो तो आप हमें अपना कीमती सुजाव भेजे ताकि हु उस पर काम कर सके और आपकी समस्या का जल्द से जल्द उपाय ला सके.
Good
Nice