25+ Best Romantic shayari in hindi | रोमांटिक शायरी स्टेटस

Romantic shayari in hindi for girlfriend

    आज हम आपको romantic shayari in hindi के बारे में अपने विचार पेश करना चाहते है और में आशा करता हु की आपको हमारा Romantic shayari पे आर्टिकल जरूर पसंद आएगा यदि आप हमारे और भी विचार को पढना चाहते है तो आप Romantic shayari for boyfriend इसपे जा के पढ़ सकते है.

Romantic-shayari-in-hindi

कोन कहता है की वो हमसे नाराज लगता है
हमें नजरअंदाज करना भी उनका अंदाज लगता है
यु तो अंधेरो से बहोत डरते है हम
मगर दिया अगर वो बजाए तो बड़ा कमाल लगता है

Shayartalk

Romantic-shayari-in-hindi

ए गुलाब अपने हुस्न पर इतना गुरूर ना किया कर 

मेरे ही महबूब के पास रहकर खुद को मशहूर मत किया कर  

Shayartalk

Romantic-shayari-in-hindi

सुनोना अपनी भीगी जुल्फों की बारिश ज़रा मुज पर बरसाओ कभी
बस ऐसे ही और तरीको से मुझे इशक करना शिखाओं कभी

Shayartalk

Romantic-shayari-in-hindi

इज़हार ए इश्क में बस इतना केहना चाहता हु
की हर सुबह की वो चाय
तुम्हारे साथ पीना चाहता हु

Shayartalk

Romantic shayari in hindi for gf

Romantic-shayari-in-hindi

तेरी ज़िन्दगी की किताब में अपने नाम का पन्ना चाहता हु 

मोहब्बत मुकम्मल हो या ना हो 

फिर भी में तुजसे ही मोहब्बत करना चाहता हु

Shayartalk

इन बारिशो का मंज़र कुछ इस तरह जिया जाता है
की बैठकर इत्मीनान से बस उन्हें मेहसूस किया जाता है

Shayartalk

Very romantic shayari in hindi for girlfriend

Romantic-shayari-in-hindi

बस यही एक बात ने मुज्मे इतनी मोहब्बत जगाई है 

की तुम्हारी हर तस्वीर को खुदा ने अपनी बताई है 

Shayartalk

Romantic-shayari-in-hindi

कोशिस करू अगर में तुमसे दिल लगाने की

क्या मिल पाएगी सज़ा मुझे तुम्हारा आशिक बन जाने की 

Shayartalk

तेरे रोशन चेहरे से हर नींद खिलाया करते है
युही नहीं हम तुम्हे चाँद बुलाया करते है
तकदीर के हर मंज़र पर हम तुम्हारा साथ निभाया करते है
युही नहीं हम भी कोई आशिक बन जाया करते है

Shayartalk

रातो को तेरी चादर बनाया
सुबह को तेरा कम्बल
लिपट गया उसमे इस तरह की
आँखों से तूने अपने आशिक बनाया
हसी से अपनी कातिल

Shayartalk

2 line romantic shayari in hindi

यदि यहाँ तक आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप एक बार ये वाली  romantic shayari भी पढ़े.

जब जब ये हवाए तुम्हारी जुल्फों को यु सहलाती है
सच कहता हु इस बदतमीजी से मेरी जान ही चली जाती है

Shayartalk

बागो में टहलने में भला क्या बुराई है 

ख़ास तौर पर तब जब

उसमे आप जेसी तितलिया ने अपनी महफ़िल जमाई है 

Shayartalk

Cute romantic shayari in hindi

मन के मंदिर में तेरी मूरत दिखाई देती है
हसी से तेरी मुझे सोहरत मिलती है
बदलो का घूंगट जब चाँद हटाता है
उस पुरे चाँद में तेरी सूरत दिखाई देती है

Shayartalk

सपनो में आके कभी इज़हार तो कर दे
दो पल के लिए ही सही बस प्यार ही कर दे
तेरी आवाज को भी तरस रहा हु में सावरिया
मेरी नाम की बस एक पुकार तो तू कर दे

Shayartalk

इन निगाहों में जब वो तेरी पनाह थी
हर गुफ्तगू से वो सुन्हेरी शाम थी
दिल भीगोय था हमने उन बारिशो में
जिनमे मोहब्बत अक्सर भीग्ने को बदनाम थी

Shayartalk

तेरा इश्क मेरी रूह को ऐसा सुकून देता है 

तरसे हुवे पेड़ो को जेसे खुदा बरखा की बूंद देता है 

Shayartalk

Romantic shayari for couple

Romantic-shayari-in-hindi

तुम्हारा इंतज़ार तुम्हारे टेक्स्ट का इंतज़ार 

और ऐसे इंतज़ार का इंतज़ार 

उफ्फ कितना काम है मुझे यार 

Shayartalk

खूबसूरती आपके बदन की कुछ इस तरह निखर गई है 

की आपकी सजावट अब हर आईने का गुरूर बन गई है 

Shayartalk

खुबसूरत तुमसे तो और भी कई चेहरे है यहाँ 

मगर हर चेहरे में तुमसी खुबिया नहीं होती है

Shayartalk

ek romantic shayari

Romantic-shayari-in-hindi

अब क्या ही केहना उन निगाहों के रुतबे का 

कमबख्त हर बार हमारी चाई को ठंडा कर देते है 

Shayartalk

शायरी लव रोमांटिक

Romantic-shayari-in-hindi

आप की तस्वीर देखने पर अगर आप कोई टेक्स लगायेंगे 

तो कुछ ही दिनों में यार हम कंगाल हो जायेंगे 

Shayartalk

तुम्हारा ख़याल 

बड़ा ही नायब तोहफा है 

इसे संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है 

Shayartalk

रोमांटिक शायरी

आज खिडकिया भी खुलने के लिए बेताब नज़र आई है 

आपकी जुल्फों से होकर हवाए जो इधर आई है 

Shayartalk

हम अकेले कहा आपके हुस्न के शिकार हुए है 

तुम्हारी सजावट के लिए तो ये आईने भी बेकरार हुए है 

अप्सराओं से मोहब्बत करना फितरत नहीं है हमारी 

पर क्या करे आप तो अप्सराओं से भी उपर सुमार हुवे है  

Shayartalk

आँखों की मस्ती होठो की नजाकत जुल्फों की घटा 

और ना जाने आपके कितने रंग चुराए है 

युही थोड़ी इस मौसम में मोहब्बत के आसार नजर आए है 

Shayartalk

  दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको हमारा romantic shayari in hindi पे आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि हमसे कोई इस आर्टिकल में गलती हुई हो तो आप हमें बेज़िज्क कहे ताकि हम आपकी समस्या का समाधान ला सके 

धन्यवाद 

Spread the love

Leave a Comment